Table of Contents
How to buy online products?
इस बढ़ते हुए नई तकनीक के ज़माने में यदि आप Online से सामान मंगवाना चाहते है और आप इंटरनेट पर Online Saman Kaise Mangaye सर्च करते रहते है। तो online shopping कैसे करें?, online shopping के फायदे और नुकसान क्या है? कुछ इस तरह के प्रश्न आपके मन में उठते रहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
तो चलिए अब बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और जानते है कि Online saman kaise mangaye?
ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और कई सारे मोबाइल Apps हैं। लेकिन, अब सब पर तो भरोशा तो नहीं कर सकते है न। कुछ भरोसेमंद वेबसाइट और उनके Apps है जहां से आप आसानी से online saman मंगवा सकते है। आगे हम उन वेबसाइट और Apps के बारे में जानेंगे।
सबसे अच्छी Online Shopping वेबसाइट | Best Online Shopping Website In India
हमारे भारत देश में कुछ साल पहले ही हमने online shopping करना शुरू किया था। लेकिन जब से वर्ष 2020 में Covid19 की वजह से हमारे भारत देश में Lockdown हुआ है। तब से online के क्षेत्र में काफी ज्यादा उछाल आया है।
जो Online Shopping के बारे में नही जानता था कि Online Shopping क्या होती है?, Online Shopping कैसे की जाती है? वो इस Covid19 के Pandemic में Online Shopping के जानने और समझने लगा है।
Top 7 Best Online Shopping Website in India
Online Saman Kaise Mangaye:-
ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए कुछ का उपकरण होना अतिआवश्यक है। जैसे- Mobile phone, Computer जिस पर आपका इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। साथ ही आपको एक Gmail Id, Contact Number और पता जहाँ आप सामान को मंगवाना चाहते है।
ऊपर दी गई Top best online shopping वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। तत्पश्चात अपनी पसंद के सामान को Buy Now बटन या फिर Add to Cart बटन पर क्लिक कर Order कर सकते है।
आर्डर करते समय आपसे payment के बारे में पूछा जाता है। यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो Credit card, Debit Card, UPI और Wallet से कर सकते है।
और यदि आप सामान आने के बाद पैसे देना चाहते है तो Cash on Delivery विकल्प को चयन कर आर्डर को सक्रिय कर सकते है।
और पढ़े :-
अब तो आप जान ही गए होंगे कि Online saman kaise mangaye और कैसे मंगाया जाता है? तो कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल नीचे कमेंट कर जरूर बताये। अगर कोई प्रश्न है तो आप बेसक कमेंट कर पूछ सकते है।
धन्यवाद् !!
मेरा नाम संजय है। मैं मध्यप्रदेश (INDIA) का रहने वाला हूँ। मैंने स्नातक की पढ़ाई BSC (PCM) से की है और साथ ही कंप्यूटर कोर्स DCA (Diploma in Computer Application) भी किया है। मुझे इंटरनेट बचपन से ही पसंद रहा है। इंटरनेट पर आप सभी की खोज का सही उत्तर देना, मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसलिए, मैं सबसे अच्छे उत्पाद की समीक्षा कर, उन्हें रैंक कराता हूँ।