दोस्तों अगर आप सीखना चाहते है कि Photo Ko PDF Kaise Banaye? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है। आज मैं आपको सबसे आसान तरीकों से pdf बनाना सिखाऊंगा। आज आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे। जैसे – pdf बनाने वाले Apps, online pdf कैसे बनाये, phone से pdf कैसे बनाये, computer से pdf कैसे बनाये, आदि।
आजकल तो सभी लोगो को PDF की जरूरत होती अब चाहे आप student हों या फिर job करने वाले कहीं न कहीं आपसे Document pdf के रूप में ही माँगा जाता है। फिर आप सर्च करते है की Photo Ko PDF Kaise Banaye? इसलिए मैं चाहता हूँ कि आज आप जो भी तरीके इस पोस्ट से सीख्नेगे वो इतने आसान होंगे कि आप भूल नहीं पाएंगे और दोबारा आपको सर्च नहीं करना पड़ेगा कि Photo Ko PDF Kaise Banaye?
आइये अब जानते है उन आसान तरीकों के बारे में-
Table of Contents
Online photo ko pdf kaise banaye –
आज कि इस बढ़ती हुई Technology के चलते अब कोई भी अपने mobile phone और computer में PDF बनाने के लिए App या किसी Software को रखना पसंद नहीं करता और ये सही भी है जब आपके pdf बनाने वाले काम Online हो सकते है तो फिर किसी app या software को install करना व्यर्थ है।
1. सबसे पहले ilovepdf.com वेबसाइट पर जाये –
अपने मोबाइल फ़ोन में Google या फिर किसी अन्य इंटरनेट वाले ब्राउज़र मे ilovepdf सर्च करें या फिर आप image to pdf सर्च करें।
2. JPG to Pdf पर क्लिक करें –
सर्च करने के बाद आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिलता है। फिर आपको jpg to pdf पर क्लिक करना है।
3. Select JPG image पर क्लिक करें –
जैसे ही आप jpg to pdf पर क्लिक करेंगे उसके बाद यह पेज open हो जायेगा। इस पेज में आपको select jpg image पर क्लिक करना है।
4. फोटो select करने के लिए Browse option पर क्लिक करे –
select jpg image पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाए गए interface में आप Browse पर क्लिक करे।
5. फोटो को select करें –
आप जिन photos का pdf बनाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट कर नीचे दिखाए गए select ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. Convert to Pdf पर क्लिक करें –
जैसे ही आप select ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा। आप अगर किसी फोटो पहले या कही बीच में रखना चाहते है तो उस फोटो पर क्लिक कर ऊपर-नीचे उसकी position बदल सकते है। इतना करने के बाद convert to pdf ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. Download Pdf पर क्लिक करें –
convert to pdf पर क्लिक करने के बाद आप download pdf बटन पर क्लिक कर pdf को डाउनलोड करे।
8. Pdf का नाम बदले –
Download Pdf पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक popup आएगा जिसमे आप अपनी pdf का नाम लिख सकते है। नाम लिखने के बाद download पर क्लिक करे।
आपकी Photo से pdf डाउनलोड हो जाएगी और आप इस तरह Photo Ko PDF Kaise Banaye वाले सवाल सर्च नहीं करेंगे।
Photo को Pdf बनाने वाले Apps:-
आइये अब हम app द्वारा Photo Ko PDF Kaise Banaye जाते है उन app भी जान लेते है।
1. Image to PDF App
यह अब तक का Google Play Store में नंबर 1 pdf बनाने वाला app है। इसमें भी आप अन्य app कि तरह फोटो को एडिट और स्कैन कर सकते हो। सबसे ज्यादा सरल और आसान है।
Pros.
- 100% free.
- Best Pdf एडिटर।
- सरल और आसान।
Cons.
- Ad आना।
2. JPG to PDF Converter
यह एक एंड्रॉइड phone के लिए एक आसान पीडीएफ कनवर्टर app है जिसका उपयोग आप किसी photo को Pdf में बदलने के लिए कर सकते हैं। यह अन्य प्रकार की फ़ाइलों को भी पीडीएफ में change करने में fast है। इस App में खासियत है कि इसे pdf बनाने के लिए कोई नहीं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।
Pros.
- इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं।
- MS Word और MS Excel के साथ कई अन्य फ़ाइल प्रकारों को पीडीएफ में परिवर्तित कर सकता हैं।
- यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है।
Cons.
- आप एक से अधिक फ़ाइलों को आसानी से पीडीएफ में परिवर्तित नहीं कर पाएंगे।
- Ad आना।
3. Document Scanner App
Document Scanner दस्तावेज़ों के अलावा और भी बहुत files को पीडीएफ में बदल सकता है। अन्य ऐप्स की तरह, इसका उपयोग करना काफी आसान है। इस ऐप के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि आप App के अंदर से परिवर्तित Pdf फाइल को आसानी से Email कर सकते हैं।
Pros.
- बहुत आसान इंटरफ़ेस।
- पीडीएफ को ईमेल के माध्यम से तुरंत और आसानी से share कर सकते है।
Cons.
- Ad आना।
- आप एक से अधिक फ़ाइलों को आसानी से पीडीएफ में परिवर्तित नहीं कर पाएंगे।
4. Document to Pdf Converter App
यह एकएंड्रॉइड ऐप है जिसका उपयोग फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए किया जाता है। आप app के अंदर से ही document की फोटो क्लिक व क्रॉप कर सकते है और images को पीडीएफ में बदल सकते है। फिर आप पीडीएफ को सीधे ऐप के अंदर से ही आसानी से दोस्तों और टीचर्स को share कर सकते हैं।
Pros.
- इसे उपयोग करना निःशुल्क है।
- इसमें image को Pdf में बदलने से पहले उसे Edit कर सकते है।
Cons.
- आप एक से अधिक फ़ाइलों को आसानी से पीडीएफ में परिवर्तित नहीं कर पाएंगे।
- Ad आना
FAQ:-
Q: क्या मोबाइल से ऑनलाइन इमेज से Pdf बना सकते हैं?
A: जी हाँ आप मोबाइल में ऑनलाइन फोटो से Pdf बना सकते हैं।
Q: Pdf कैसे बनाया जाता है?
A: आप pdf online ilovepdf.com सर्च करके या फिर हमारे द्वारा बताये गए apps की मदद से बना सकते है।
Q: Image से Pdf फाइल बनाने के लिए क्या पैसे देने होंगे?
A: जी नहीं।
Q: क्या PDF एडिट किया जा सकता है?
A: हाँ PDF एडिट किया जा सकता है, ऐसी कई Websites हैं जिनसे आप pdf edit कर सकते हैं।
Q: Pdf को Jpg कैसे बनाएँ?
A: किसी भी ऑनलाइन Pdf to JPG converter वेबसाइट जैसे ilovepdf.com से आप pdf को jpg बना सकते है।
Conclusion:-
दोस्तों आज हमने जाना की Photo Ko PDF Kaise Banaye बिलकुल आसान तरीके की मदद से वो भी बिलकुल फ्री और बिना किसी App के। अगर आप किसी App का भी इस्तेमाल करना चाहते है तो हमने 4 सबसे बेहतरीन app आपको ऊपर बताये है। वैसे सबसे सरल और आसान तरीका ऑनलाइन वाला ही है।
मैं अपने अनुभव से बताऊं तो मैं भी कभी भी image को Pdf में convert करने लिए ilovepdf.com website का ही उपयोग करता हूँ। जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर विस्तार से बताया है। वैसे तो Pdf बनाने के लिए और भी website है पर मुझे ilovepdf.com website पसंद है।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानना चाहते है तो हमारा ये Online Shopping क्या है? आर्टिकल पढ़ सकते है।
आशा करता हूँ आपने आज जरूर इस सवाल Photo Ko PDF Kaise Banaye का जवाब पा लिया है और अब फोटो से Pdf बना पाएंगे।
मेरा नाम संजय है। मैं मध्यप्रदेश (INDIA) का रहने वाला हूँ। मैंने स्नातक की पढ़ाई BSC (PCM) से की है और साथ ही कंप्यूटर कोर्स DCA (Diploma in Computer Application) भी किया है। मुझे इंटरनेट बचपन से ही पसंद रहा है। इंटरनेट पर आप सभी की खोज का सही उत्तर देना, मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसलिए, मैं सबसे अच्छे उत्पाद की समीक्षा कर, उन्हें रैंक कराता हूँ।
Thakyou bro. Aapne Asan sabdo me samjha diya.😊
thankyou