43 inch smart tv 4k (September 2023)

क्या आप भी एक 43 inch smart tv 4k खरीदने का सोच रहे है और आपके मन में भी बहुत सारे सवाल है कि – मुझे कौन सा टीवी लेना चाहिए?, कौंन सा ब्रांड बेस्ट है?, कौन सी स्क्रीन अच्छी होती है? और भी बहुत सारे सवाल तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज मैं आपके सभी डाउट को क्लियर करने वाला हूँ।

आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जो आपको एक अच्छे टीवी का चयन करने में मदद करेंगे :-

Smart tv का चयन करते समय याद रखने योग्य बातें –

अगर आप एक 43 inch smart tv 4k का चयन करना चाहते है तो आपको कुछ बेसिक बातों का पता होना अतिआवश्यक है क्योंकि आजकल के दौर में अगर आप बिना जानकारी के टीवी खरीद तो लेते हो तो शायद ही वो आपके चाहने वालों को पसंद आये इसलिए किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे जानकारी होना आवश्यक है। जैसे –

1. रेसोलुशन (Resolution):-

यह टीवी में पिक्चर की क़्वालिटी को दर्शाता है इसकी संख्या जितनी बड़ी होगी आपके स्मार्ट टीवी में पिक्चर की क़्वालिटी उतनी बेहतर होगी। अगर एक बेंचमार्क की माने तो 1920*1080 Full HD डिस्प्ले तो आपको खरीदना ही चाहिए। आजकल मार्किट में 4K से लेकर 8K तक के स्मार्ट टीवी उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी का चयन कर सकते है।

2. स्क्रीन साइज (Screen Size):-

आजकल मार्किट में जो भी स्मार्ट टीवी उपलब्ध है वो सभी 32 inch से शुरू होती है। अगर आप 32 inch स्मार्ट टीवी का चुनाव करते है तो आप Full HD डिस्प्ले रेसोलुशन के साथ जा सकते है। और अगर आप 43 inch या इससे बड़ी स्क्रीन साइज पर जाते है तो आपको QHD & UHD की तरफ जाना चाहिए। जो आपको 4K और 8K पिक्चर क़्वालिटी का मजा लेने में सहायक होंगी।

3. टेलीविजन प्रौद्योगिकी:- 

मार्किट में जितने भी ब्रांड है सबकी अलग-अलग प्रौद्योगिकी जैसे LED, OLED और QLED आप अपने आवश्यकता और बजट के अनुसार इन प्रौद्योगिकी को चुन सकते है।

4. स्मार्ट फीचर्स:- 

अगर आप अपनी टीवी में स्मार्ट फीचर्स का आनंद उठाना चाहते है जैसे- इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्ट्रीमिंग, वीडियो गेम खेलना और एप्प को इनस्टॉल करना तो आपको टीवी खरीदते समय स्मार्ट led टीवी में ये फीचर्स को चेक जरूर कर लें।

5. कनेक्टिविटी:-

एक अच्छा टीवी खरीदते समय टीवी में क्या- क्या कनेक्ट करने के लिए ऑप्सन दिए गए है इनकी जाँच अपनी आवश्यकता अनुसार अवश्य कर ले। जैसे कि गेमिंग कंसोल, डीवीडी प्लेयर, और साउंड सिस्टम इत्यादि।

6. बजट:- 

अब आपने 43 inch smart tv 4k कैसे सेलेक्ट किया जाता है इसका बेसिक आपने जान लिया है तो बस अब अपने बजट के अनुसार 43 inch smart tv 4k का चयन करे।

7. ब्रांड्स और वारंटी:-

अब आपने अपने बजट और अपनी आवश्यकता के अनुसार एक 43 inch smart tv 4k चुनने के लिए ब्रांड की प्रोमिनेंस और उसके द्वारा दी जाने वाली वारंटी पर भी विचार करे। कि जो आपने 43 inch smart tv 4k चुनाव किया है उस टीवी के लिए कौन सा ब्रांड सबसे बेहतर सुविधाएं दे रहा है।

टॉप बेस्ट smart tv ब्रांड इन इंडिया (सबसे अच्छा स्मार्ट टीवी)

आइये अब जानते है कि हमारे इंडिया में 43 inch smart tv 4k खरीदने के लिए कौन से ब्रांड फेमस है। ताकि हम उन ब्रांड का 43 inch smart tv 4k खरीदने में चयन कर सके।

  1. Samsung (सैमसंग): सैमसंग भारत में एक प्रमुख टेलीविजन ब्रांड है और उनके टेलीविजन्स की गुणवत्ता और तकनीक अपने आप में प्रमुख हैं।
  2. LG (एलजी): एलजी भी भारत में पॉपुलर टेलीविजन ब्रांड है और उनके टेलीविजन्स की विशेषता उनकी OLED और LED टेक्नोलॉजी में होती है।
  3. Sony (सोनी): सोनी के टेलीविजन भी उच्च गुणवत्ता और उनकी ब्रैंड गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
  4. Mi (शाओमी): शाओमी (Mi) ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के बीच में बड़ी पॉपुलैरिटी प्राप्त की है, उनके बजट-मित्र टेलीविजन्स के लिए।
  5. TCL: TCL भी एक चीनी टेलीविजन ब्रांड है और उनके टेलीविजन्स उपयोगकर्ताओं के बीच में लोकप्रिय हो रहे हैं।
  6. Panasonic (पैनासोनिक): पैनासोनिक भारत में उच्च गुणवत्ता और उनके इंटेलिजेंट टेलीविजन के लिए जाने जाते हैं।
  7. Vu (व्यू): व्यू एक भारतीय ब्रांड है और उनके टेलीविजन्स बजट में अच्छी गुणवत्ता प्रदान करते हैं।

ये सभी ब्रांड की सूची है जिससे आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार 43 inch smart tv 4k का ब्रांड सेलेक्ट कर सकते है।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े

Online Shopping क्या है?

 

5 best 43 inch smart tv 4k इन इंडिया

ये पांच टीवी में से आप जो स्मार्ट टीवी का चयन करना चाहते है कर सकते है ये पांचो अपने आप में सबसे best स्मार्ट टीवी है।

1. Mi 108 cm (43 inches) X Series 4K Ultra HD Smart Android LED

43 inch smart tv 4k

  Amazon में Price देखें  

MI (शाओमी) की तरफ से आने वाला ये मॉडल 43 inch स्क्रीन साइज से लेकर 55 inch तक Amazon पर उपलब्ध है जो अपने साथ निम्न फीचर्स के साथ आता है –

  • रिज़ॉल्यूशन:- 3840 x 2160 पिक्सेल
  • रिफ्रेश दर:- 60 हर्ट्ज़।
  • कनेक्टिविटी:- डुअल बैंड वाई-फाई | नई गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट | हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट | ब्लूटूथ 5.0
  • ऑडियो:- 30 वॉट आउटपुट | डॉल्बी ऑडियो
  • एंड्रॉइड:- 11
  • वारंटी:- Mi (शाओमी) इस बेस्ट टीवी के साथ 1 साल की वारंटी देता है।

 

2. Samsung 108 cm (43 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV

  Amazon में Price देखें   

Samsung एक ऐसा ब्रांड जिसकी डिस्प्ले क़्वालिटी नंबर 1 होती है। आइये 43 inch से 65 inch में उपलब्ध इस सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी के फीचर्स को जानते है –

  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन:- 3840 x 2160 पिक्सेल
  • कनेक्टिविटी:- ‎Bluetooth, Wi-Fi, USB, HDMI
  • एडाप्टिव साउंड:- वास्तविक समय के दृश्य विश्लेषण के आधार पर साउंड को अनुकूलित करके अच्छे रूप में पेश करता है।
  • स्लिम फिट कैमरे से वीडियो कॉलिंग:- आप स्लिम फिट कैमरे के माध्यम से Google मीट वीडियो कॉलिंग के साथ अपने प्रियजनों से जुड़ सकते हैं।
  • सैमसंग टीवी प्लस:- 200 से अधिक चैनलों और हजारों फिल्मों व शो को फ्री में देखे।
  • RAM/ROM:- 2GB/8GB
  • वारंटी:- 1 साल

 

3. OnePlus 138 cm (55 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV

43 inch smart tv 4k

  Amazon में  Price देखें  

 

नम्बर तीन में आती है हमारी वनप्लस की एंड्राइड टीवी जो अपनी इस कम प्राइस रेंज की एक 43 inch smart tv 4k है। आइये इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को भी जान लेते है।

  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन:- 3840 x 2160 पिक्सेल
  • कनेक्टिविटी:- ‎Bluetooth, Wi-Fi, USB, HDMI
  • रिफ्रेश दर:- 60 हर्ट्ज़।
  • डॉल्बी ऑडियो:- शक्तिशाली और इमर्सिव ऑडियो के साथ 24W बॉक्स स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो एन्हांसमेंट स्पष्ट ध्वनि गुणवत्ता प्रदान करती है जिसका आप आनंद लेंगे।
  • गूगल अस्सिस्टेंट:- इस फीचर्स से आप अपने टीवी को बोलकर कंट्रोल कर सकते है।
  • वारंटी:- 1 साल

 

4. LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV

 

43 inch smart tv 4k

 Amazon में  Price देखें  

 

LG भी अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी के लिए जाना जाता है तभी तो ये वर्षों से लोगो चहेता ब्रांड बना हुआ है और इस 32 इंच को 43 inch smart tv 4k के रूप में लोग बहुत पसंद भी कर रहे है। चलो अब इसके फीचर्स भी जान लेते है –

  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन:- 3840 x 2160 पिक्सेल
  • मैजिक रिमोट:- जिसमे आपको अमेज़न अलेक्सा, गूगल अस्सिस्टेंट एप्पल एयर प्ले और एप्पल होम किट वाले फीचर्स मिलते है।
  • रिफ्रेश दर:- 60 हर्ट्ज़।
  • ऑडियो:- 20 वॉट
  • डिस्प्ले:- LED पेनल, स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन
  • वारंटी:- 1 साल

 

5. Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV

सबसे अच्छा स्मार्ट टीवी

  Amazon में  Price देखें  

सोनी ब्रांड के बारे में तो आप जानते ही है ये सोनी नाम हमने बचपन से ही सुना है। इस ब्रांड ने अपनी ब्रांड वैल्यू अभी वैसे ही बरकरार राखी जैसे पहले थी। टीवी ब्रांड में अगर कोई टॉप ब्रांड है तो वो सोनी ही है।

ये 43 inch का 43 inch smart tv 4k अमेज़न पर सबसे ज्यादा 5 में से 4.8 स्टार रेटिंग पाने वाला टीवी है। ऐसे ये कुछ बेस्ट फीचर्स को जानते हैं।

  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन:- 4K Ultra HD (3840 x 2160)
  • कनेक्टिविटी:- ‎Bluetooth, Wi-Fi, 2 USB, 3 HDMI
  • ऑडियो:- 20 वॉट डॉल्बी ऑडियो के साथ क्लियर साउंड
  • गूगल टीवी:- इस फीचर्स से आप दुनिया भर के कंटेंट को देख कर आनंद ले सकते है।
  • पैरेंटल कण्ट्रोल:- जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन की तरह टीवी में भी एक्टिविटी की मॉनिटरिंग कर सकते है और टाइमर भी सेट कर सकते है।
  • वारंटी:- 1 साल

निष्कर्ष:-

आपने सबसे अच्छा स्मार्ट के बारे में अब तक तो जान ही लिया होगा। आप अपने बजट और आवश्यकताओं व जगह से हिसाब से स्मार्ट टीवी का चुनाव कर सकते है। मेरे कुछ अनुभव है जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।

अगर मैं अपने अनुभव से बताऊ तो मुझे एंड्राइड टीवी से बेहतर स्मार्ट टीवी लगती है क्योंकि एंड्राइड टीवी में अलग से गूगल टीवी डाउनलोड करना होता है और स्मार्ट टीवी में सभी एप्स इनस्टॉल आते है और मैंने MI की एंड्राइड टीवी और SAMSUNG की स्मार्ट टीवी दोनों का अनुभव लिया है सैमसंग टीवी एंड्राइड टीवी से बेहतर है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  • मुझे कौन सा टीवी खरीदना चाहिये?
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्मार्ट व नॉन स्मार्ट टीवी HD, UHD और QHD में से कोई भी टीवी का चयन अपने बजट के अनुसार कर सकते है।
  • भारत में सबसे अच्छी टीवी कंपनी कौन सी है?
  • भारत में सबसे अच्छी टीवी कंपनी सैमसंग, सोनी और एलजी है।
  • सबसे सुरक्षित स्मार्ट टीवी कौन सा है?
  • सुरक्षित तो सभी स्मार्ट टीवी होते है बस उनका उपयोग हम गलत तरीके से करते है और रही बात सबसे सुरक्षित टीवी की तो सैमसंग और सोनी की टीवी सुरक्षित स्मार्ट टीवी है।
  • 65 इंच का 43 inch smart tv 4k कौन सा है?
  • 65 इंच में आपके लिए ये दो स्मार्ट टीवी बेहतर हो सकते है –

    Samsung 163 cm (65 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV

    Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED

  • भारतीय कौन सा टीवी ब्रांड है?
  • जितने भी बेस्ट स्मार्ट टीवी ब्रांड है वो भारतीय तो नहीं है पर ज्यादातर भारत में ही बनाये जाते है।
  • सोनी या सैमसंग स्मार्ट टीवी में से कौन सा बेहतर है?
  • सोनी या सैमसंग में से अगर बेहतर है तो वो सैमसंग है क्योंकि आपको सोनी से कुछ कम पैसो में सैमसंग की सेम फीचर्स वाली स्मार्ट टीवी मिल जाएगी।
  • स्मार्ट टीवी की लाइफ कितनी होती है?
  • स्मार्ट टीवी की लाइफ 2 से 5 वर्ष की होती है और इससे ज्यादा भी हो सकती है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसकी केयर कैसे करते है।
  • क्या स्मार्ट टीवी आपकी जासूसी करता है?
  • जी नहीं।
  • android टीवी या स्मार्ट टीवी में क्या अंतर है?
  • android टीवी आपके फ़ोन की तरह होती है जिसे आप गूगल की मदद से चलाते है और स्मार्ट टीवी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिस कंपनी का आप टीवी खरीदते हो। स्मार्ट तो दोनों टीवी होती है बस फर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का होता है।
  • कौन सा टीवी अच्छा है एंड्राइड या स्मार्ट टीवी ?
  • दोनों ही टीवी अच्छे है आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीदें।
  • स्मार्ट टीवी की समस्याएं क्या है?
  • स्मार्ट टीवी के कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे:- इंटरनेट कनेक्शन समस्याएं, सॉफ़्टवेयर समस्याएं, रिमोट कन्ट्रोल समस्याएं, स्विचिंग समस्याएं, सेटअप और कन्फ़िगरेशन समस्याएं इत्यादि।
  • Lg या Samsung कौन सा टीवी ब्रांड बेहतर है?
  • दोनों ही ब्रांड बेहतर है पर दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो सैमसंग बेहतर है क्योंकि सैमसंग की डिस्प्ले क़्वालिटी अच्छी होती है।

Leave a Reply